फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को श्री राम जन्म उत्सव मंच के बैनर तले टाटानगर स्टेशन चौक में संस्थापक शशि कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जय श्री राम के उद्घोष गूंजे. हर साल की तरह यहां श्री विजयदशमी के दिन मंच द्वारा रामनवमी अखाड़ा समितियां के लिए चना, गुड़, सरबत, मेडिकल की सुविधा का प्रबंध किया गया था. तत्पश्चा अखाड़ा समितियां के अध्यक्ष एवं लाइसेंसी को पगड़ी और तलवार से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विजय सिंह पूर्व कमिश्नर कोल्हान, राजीव रंजन सिंह पूर्व डीआईजी कोल्हान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पत्रकार संजीव भारद्वाज, चरणजीत सिंह, सुनील पांडेय, सुनील शर्मा, वाजपेयी, समाजसेवी बीएन सिंह, एमडी शुक्ला समेत कई समाजसेवी सम्मानित किये गए.
सभी को शशि कुमार मिश्रा संयोजक नागरिक सुविधा मंच झारखंड प्रदेश, शैलेन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार, त्रिलोकी नाथ ने तलवार एवं पगड़ी पहनकर सम्मानित किया. शशि कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा की मंच 1985 से स्टेशन चौक पर अखाड़ा समितियां के लिए आने जाने वाले राहगीरों के लिए चना गुड़ शरबत का आयोजन करती आती है.
इसके साथ हम मेडिकल के सुविधा भी देते हैं और अखाड़ा समितियां को कोई दिक्कत ना हो इसका भी ख्याल रखती है और जिला प्रशासन का भी हम सहयोग करते हैं. मिश्रा ने यह भी कहा स्टेशन क्षेत्र में हम भाईचारा के साथ रामनवमी जुलूस का स्वागत करते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील तिवारी, प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ, सुरेंद्र सिंह, संतोष चौबे सुरेंद्र प्रताप सिंह, जवाहर प्रसाद, बसंत नारायण सिंह, राजेश सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, ओंकार झा, गुड्डू रंगीला, अशोक यादव इत्यादि से कार्यकर्ता उपस्थित थे.