फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्राचार्य मुख्य विद्युत अभियंता नवीन कुमार से गुरुवार को टाटानगर स्टेशन में निरीक्षण के दरमियान दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कॉंग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव एस आर मिश्रा के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक लोको शेड में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए पाच सूत्री मांग पत्र पर चर्चा करते हुए सकारात्मक परिणाम निकालने में सफलता प्राप्त की. प्राचार्य मुख्य विधुत अभियंता ने मेंस कॉंग्रेस के प्रस्ताव को हाथो हाथ लेते हुए इसका प्रस्ताव भेजने की बात कही. साथ ही प्राचार्य मुख्य विधुत अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ये समस्या से निजात मिलेगा.

मेंस काँग्रेस की प्रमुख मांगे

सीनी क्रू लॉबी को कांड्रा स्थानांतरित करने के पुनरीक्षण के संबंध में:-
मालगाड़ियों के ठहराव (डिटेंशन) को कम करने के उद्देश्य से सीनी में एक नई क्रू लॉबी तत्काल प्रभाव से स्थापित की गई थी. हालांकि, कई वर्षों के संचालन के बाद भी सीनी स्थित यह क्रू लॉबी मूलभूत सुविधाओं और आवश्यक ढांचे से वंचित है, जिसके कारण लोको पायलटों और ट्रेन मैनेजरों को अत्यंत असुविधाजनक परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निभाना पड़ रहा है.

यह देखा गया है कि सीनी लॉबी से संचालित लगभग 80% क्रू बुकिंग कांड्रा स्टेशन से संबंधित हैं. इसके बावजूद क्रू को सीनी से ही कार्य करना पड़ता है, जिससे अनावश्यक यात्रा, परिचालनिक अक्षमता और कार्य घंटों की बर्बादी हो रही है.

साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कॉंग्रेस (SERMC) यह प्रस्ताव रखता है कि वर्तमान में सीनी में कार्यरत क्रू लॉबी को कांड्रा स्टेशन पर स्थानांतरित किया जाए.

इस परिवर्तन से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे 

1. परिचालन दक्षता में वृद्धि तथा क्रू के आवागमन समय में कमी।
2. मानव संसाधन और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग।
3. लोको पायलटों और ट्रेन मैनेजरों के कार्य परिवेश में सुधार।
सिनी से कंदरा क्रू लॉबी स्थानांतरण से रेलवे प्रशासन को परिचालनिक लाभ के साथ-साथ कर्मचारियों की कार्यक्षमता और संतुष्टि में भी वृद्धि होगी।

प्राचार्य मुख्य विधुत अभियंता ने मेंस कॉंग्रेस के प्रस्ताव को हाथो हाथ लेते हुए इसका प्रस्ताव भेजने की बात कही

 दक्षिण पूर्व रेलवे के ई.एल.एस./टी.आर.एस./राउरकेला में अतिरिक्त कैडर के स्वीकृति एवं निर्धारण के संबंध में

इलेक्ट्रिक लोको शेड (ई.एल.एस.), राउरकेला की स्थापना वर्ष 2019 में की गई थी, जिसकी प्रारंभिक लोको धारण क्षमता 80 इंजनों की थी. तदनुसार, प्रत्येक लोको पर 2.5 कार्मिक के मानक अनुपात के अनुसार कुल 200 पदों की स्वीकृति दी गई थी.

वर्तमान में ई.एल.एस., राउरकेला की लोको धारण क्षमता बढ़कर 280 इंजनों तक पहुँच गई है, जबकि स्वीकृत मानवबल अब भी स्थापना के समय की स्थिति (200 पद) पर यथावत है. P इससे मानवबल की भारी कमी उत्पन्न हो गई है, जो रखरखाव की दक्षता, सुरक्षा तथा कर्मचारियों के कल्याण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है.

उसी मानक अनुपात (प्रति लोको 2.5 कार्मिक) के अनुसार अब आवश्यक मानवबल 700 पद होना चाहिए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान में लगभग 500 पदों की कमी विभिन्न श्रेणियों में बनी हुई है.

प्राचार्य मुख्य विधुत अभियंता ने कहा कि अब पदो का सृजन के दिशा में रेलवे बोर्ड भी अब लचीला रूख अपनाने हुए सभी रेलवे भर्ती बोर्ड से नए पैनल जल्द प्राप्त होगे जिसे राउरकेरा शेड में सबसे पहले पोस्ट किया जाएगा.

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे कॉलोनियों में भूमिगत विद्युत केबल की व्यवस्था के संबंध में

चक्रधरपुर मंडल के लगभग सभी रेलवे सेटलमेंट्स में आवासीय कॉलोनियों को विद्युत आपूर्ति वर्तमान में ओवरहेड एल.टी. (लो टेंशन) लाइनों के माध्यम से की जा रही है. ये ओवरहेड लाइनें पर्यावरणीय कारणों — जैसे पेड़ों की डालियों का गिरना, आंधी-तूफ़ान, तथा भौतिक क्षति — के कारण बार-बार बाधित होती रहती हैं, जिससे लगातार लोड शेडिंग और बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है.
ओवरहेड एल.टी. सप्लाई से उत्पन्न बार-बार की बिजली बाधा रेलवे कॉलोनियों में निवास करने वाले कर्मचारियों के दैनिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है. लगातार होने वाले ब्रेकडाउन से कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को असुविधा तो होती ही है, साथ ही रात्रिकालीन समय और वर्षा ऋतु के दौरान सुरक्षा संबंधी चिंताएँ भी उत्पन्न होती हैं.

निम्नलिखित कदम उठाए जाने का प्रस्ताव किया जाता है

चक्रधरपुर मंडल के सभी रेलवे सेटलमेंट्स में मौजूदा ओवरहेड एल.टी. विद्युत लाइनों को चरणबद्ध रूप से भूमिगत केबल या एरियल बंच्ड (ए.बी.) केबल सिस्टम से प्रतिस्थापित किया जाए.

प्राथमिकता उन कॉलोनियों एवं आवश्यक सेवा आवासों को दी जाए जहाँ जनसंख्या घनत्व अधिक है, ताकि अबाधित एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

ये थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में मेंस काँग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा, टाटा मुखयाल शाखा सचिव अनिल चौधरी, बरुन चक्रबर्ती, प्रमोद कुमार, रनिंग शाखा अध्यक्ष नित्या लाल सिंह, सचिव मनोज साह, मनोज कुमार सिंह, भाष्कर त्रिपाठी, अवतार सिंह, एस एन शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

 

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version