श्री राम जन्म उत्सव समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में कई खास लोगों ने की शिरकत, शशि कुमार मिश्रा ने किया जोरदार स्वागत
Aismjwa का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर वरीय पत्रकार चरणजीत सिंह को विशेष रूप से किया गया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.










बंगला में उड़ेला अबीर…., ओ गोरिया करके श्रृंगार, अंगना में पिसेला अरदिया…, आदि फगुआ गीतों पर मंगलवार को टाटानगर स्टेशन चौक में भोजपुरी वासी जमकर झूमते नजर आये. मौका था श्री श्री रामजन्म उत्सव समिति के बैनर तले आयोजित होली मिलन समारोह एवं फगुआ गान के आयोजन का.
समिति के संरक्षक शशि मिश्रा की अध्यक्षता में यह आयोजन बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ. सभी ने गुलाल लगाकर खूब होली खेली. आयोजन में शामिल हुए कई खास अतिथियों को पगड़ी, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
अतिथियों में पूर्व विधायक इचागढ़ अरविंद सिंह, पूर्व विधायक सरायकेला अनंत राम टुडू, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, समाजसेवी ओड़िशा से गजेंद्र चंद्र सिंह, जमशेदपुर के समाजसेवी हारुण खान, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, बागबेड़ा थाना प्रभारी कृष्ण मोहन यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश मोहन, सेवानिवृत्त डीएसपी कमल किशोर, सत्येंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी मानिक मल्लिक, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पूर्व घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, ललन यादव, डीके मिश्रा, एमडी शुक्ला, बसंत नारायण सिंह आदि शामिल रहे.
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के संगठन Aismjwa (ऑल इंडिया स्मॉल मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन) का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर वरीय पत्रकार चरणजीत सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
इस दौरान शशि कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की टाटानगर स्टेशन चौक से होली पर एक संदेश देना चाहते हैं कि होली भाईचारा का पर्व है. इस दिन सबको शपथ लेना चाहिए की पर्यावरण का ख्याल रखें, जल का ख्याल रखें, हर लोग अपने घर पर होली के दिन एक पौधा लगाएं और शांति के साथ होली मनायें. कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसका आनंद स्टेशन के दुकानदारों ने देर रात तक उठाया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, संयोजक सुनील तिवारी, प्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा, शिव बहादुर, रामाशीष यादव, संतोष चौबे, राजदेव यादव, त्रिलोकी नाथ, आदि ने सहयोग किया.