फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आगामी 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर में आगमन हो रहा है. इस क्रम में उनके द्वारा दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. इसे देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें : Bibi Rajni Review : सिनेमाघरों में छा रही है फिल्म ‘बीबी रजनी’ की इमोशनल कहानी…देखे Movie Reviews

जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गुजर रही है. संभवतः अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रधरपुर मंडल में और दो वंदे भारत जो कि एक टाटानगर से पटना और एक टाटानगर से ओडिशा के लिए जाएगी.

उन दोनों ट्रेनों को 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इसे लेकर रेल प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. इन सभी तैयारियां का जायज़ा लेने के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

प्लेटफार्म से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के आस पास के क्षेत्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया. सुरक्षा से लेकर सारी व्यवस्थाओं के लिए उपस्थित डीआरएम और ए आर एम समेत रेलवे के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया, हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक आधिकारिक तौर पर उनके कार्यक्रम को लेकर पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर पुष्टि होती है तो शॉर्ट नोटिस में किस तरह से तैयारी करना है. इसे लेकर भी सभी तत्पर है.

ये भी पढ़ें : Potka : विधायक संजीव सरदार ने चलाया साफ सफाई अभियान

साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द री डेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा. साउथ ईस्टर्न रेलवे में टाटानगर रेलवे स्टेशन का अलग स्थान है. वर्तमान में स्टेशन में प्लेटफार्म की संख्या 5 है. इसमें तीन और बढ़ाएं जाएंगे. सुरक्षा कवच की दिशा में भी रेल प्रबंधन द्वारा कार्य किया जा रहा है. इधर, जीएम के आने पर टाटानगर स्टेशन में पूरी व्यवस्था का आलम दिखा. आम दिनों की तरह स्टेशन मेन गेट के बाहर मीना बाजार, बेतरतिब ऑटो चालक, सड़क पर अतिक्रमण आदि सब कुछ एक पल में गायब हो गया था. अब जीएम के जाने पर फिर वही व्यवस्था बहाल होने के अनुमान हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version