फतेह लाइव, रिपोर्टर।

राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार ट्रेन से रेलवे अधिकारी का जूता चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार 23 अक्टूबर की है. भुक्तभोगी अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल में कैरेज एंड वेगन विभाग में एडीएमई के पद पर कार्यरत है. टाटानगर रेल थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उन्होंने बताया की उनका जूता एडी-दास कंपनी का था, जिसका बाजार मूल्य 19 हजार 8 सौ रूपये था. उन्होंने रेल थाना प्रभारी से जूता बरामद करने के साथ साथ चोर की शिनाख्त करने की गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

भुक्तभोगी अधिकारी गौरव के मुताबिक वह राजेंद्रनगर स्टेशन से चक्रधरपुर तक का ट्रेन में सफर कर रहे थे. ए -1 कोच में बर्थ नंबर 25 में उनका आरक्षण था. रात नौ बजे वह जूता खोलकर सीट पर सो गए थे. अगली सुबह जब टाटानगर स्टेशन में ट्रेन रुकने पर जगे तो उनका जूता चोरी हो चुका था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version