फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में मैट्रिक परीक्षा पर शत प्रतिशत छात्राएं सफल हुए. इस पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया. साथ ही साथ शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित कर उच्चतम अंक अर्जित करने वाले 10 विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भरोसा दिलाया की आगे विद्यालय का और अच्छा परिणाम सामने आएगा. बैठक में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर पेंटिंग, लेख-लेखन आदि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हर वर्ग के तीन-तीन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया एवं छात्र-छात्राओं का एक दल द्वारा ईवीएम मशीन में कैसे वोट डालना है बारी-बारी से समझाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेइइ मेंस का परिणाम घोषित, शहर के गुरप्रीत सिंह 99.68 प्रतिशत अंक के साथ बने सिटी टॉपर
छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को मतदान करने का शपथ दिलाया गया
कार्यक्रम का संचालन संजय सरदार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जोबा सोरेन ने किया. इस अवसर पर 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को मतदान करने की शपथ भी दिलाया गया. बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, उज्ज्वल कुमार मंडल, जयहरी सिंह मुंडा, शिवजन सरदार, रविंद्र सरदार, रंजीत सरदार, बीरबल सरदार एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.