- पारा शिक्षक की लापरवाही पर एसडीओ ने फटकार लगाई, कुव्यवस्था पर जताई नाराजगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट के बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध कथारा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंदगी और कुव्यवस्था देख एसडीओ भड़क गए. उन्होंने पाया कि विद्यालय में 211 छात्रों में से सिर्फ 121 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे. इसके अलावा, पारा शिक्षक ओमशंकर रजक की लापरवाही भी सामने आई, जिस पर एसडीओ ने उन्हें फटकार लगाई. एसडीओ मुकेश मछुआ ने शिक्षक और छात्रों को पढ़ाई के प्रति समर्पण से कार्य करने का निर्देश दिया और भविष्य में सुधार लाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक ने कार्यपालक अभियंता से परसुडीह की समस्याएं उठाई, आंदोलन की चेतावनी