- 30 वां बासुकी सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता
फ़तेह लाइव रिपोर्टर
कनाई के 15 छक्कों और तीन चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 106 रनों की बदौलत स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया ने 30 वां बासुकी सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए अपने मैच में आईसीसी 11 को 87 रनों से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. 10 ओवर के मैच में इस टूर्नामेंट में कनाई सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कन्हाई के बल्लेबाजी को देखकर सभी हैरान थे. उन्होंने 106 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया की टीम ने बगैर कोई विकेट खोए 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से सूर्य कनाई के बाद विशाल ने सबसे ज्यादा 61 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. टॉस जीतकर आईसीसी 11 के लिए पहले फील्डिंग का निर्णय काफी महंगा साबित हुआ.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : ग्राम प्रधान संघ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे झारखंड के राज्यपाल
टीम की ओर से शशांक ने दो ओवरों में 26 रन दिये, वहीं अभिषेक ने दो ओवर में 35 रन दिए. इसके जवाब में उतरी आईसीसी 11 की टीम 10 ओवर में चार विकेट खोकर 96 रन ही बना पाई. टीम की ओर से हर्ष गुप्ता ने सर्वाधिक 49 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. दूसरे मैच में बहरागोड़ा किंग्स 11 की टीम ने एन एनवी 11 घाटशिला को 7 विकेट से हराया. एनवी 11 घाटशिला ने निर्धारित 10 ओवरों में 51 रन बनाए, जिसे बहरागोड़ा किंगस की टीम ने मात्र 6 ओवर में ही प्राप्त कर लिया और मैच जीत ली. पहले मैच में शतक लगाने वाले कन्हाई को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एन के राय ने प्रदान किया वहीं दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निशिकांत को आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने प्रदान किया.