- झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि
फतेह लाइव, रिपोर्टर


तेनुघाट में 28 मार्च को अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का 167वां शहादत समारोह बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है. यह कार्यक्रम तेनुघाट स्थित नीलाम्बर-पीताम्बर प्रतिमा स्थल एक नंबर में आयोजित होगा, जिसमें बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग शामिल होंगे. इस समारोह में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस आयोजन के माध्यम से अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की शहादत को सम्मानित किया जाएगा, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों में से एक थे. उनके द्वारा किए गए संघर्ष को याद किया जाएगा, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी जान की बाजी लगाई थी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
यह कार्यक्रम न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर होगा, बल्कि यह झारखंड के आदिवासी समाज की वीरता और संघर्ष को भी उजागर करेगा. शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर ने 1857 के सिपाही विद्रोह के समय अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला था और अपने नेतृत्व में चेरो-खरवार भोगता समुदाय के साथ मिलकर कई ऐतिहासिक संघर्ष किए थे. उन्होंने दुर्गम इलाकों में अंग्रेजों के खिलाफ अपनी जंग जारी रखी और स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई. शहीद नीलाम्बर और पीताम्बर की वीरता की कहानी आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा है. उनके बलिदान को याद करने के लिए यह शहादत समारोह आयोजित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : संस्था आईना ने 12वें छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में प्रस्तुत किया नाटक ‘आशियाना’
समारोह को सफल बनाने के लिए स्थानीय समाज के कई पदाधिकारी और समाजसेवी जुटे हैं. सोहन गंझू, रामचंद्र गंझू, हीरालाल भोगता, सेवा गंझू, बैजनाथ गंझू, लालमोहन गंझू, सुरेश भोगता और भूणेश्वर जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व इस आयोजन की तैयारी में जुटे हैं. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना नहीं है, बल्कि यह समुदाय के बीच भाईचारे और समरसता को भी बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है.