फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का 44वां स्थापना दिवस सिंदरी में बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा ने संगठन का झंडा फहराया और कहा कि एडवा का निर्माण बेहतर समाज व्यवस्था के लिए हुआ है.
इस समारोह में एडवा की नेत्री ने एक महत्वपूर्ण संकल्प लिया कि वे महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेंगी और महिलाओं को भेदभाव रहित परिवेश सुलभ कराने, सामाजिक सुरक्षा, न्याय और समानता के अधिकार के लिए हमेशा संघर्षशील रहेंगी.
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, नगर सचिव मिठू दास, सविता देवी, रंजू प्रसाद, सीता देवी, अनुप्रिया कुमारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहीं. यह समारोह महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.