फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के वन विभाग के पार्क में शनिवार दोपहर को पेड़ से लटका एक शव बरामद किया गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान सतीश चौधरी (उम्र लगभग 40 से 42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मानगो के कुंवर बस्ती का निवासी था और परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है। सतीश चौधरी राज मिस्त्री का काम करता था और आर्थिक रूप से अपने परिवार का सहारा था।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका पति नशे का आदि था कई बार वह शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था और घरेलू परेशानियों के चलते तनाव में रहता था शनिवार सुबह सतीश घर से निकला था, लेकिन दोपहर होते-होते उसकी लाश वन विभाग के पार्क में पेड़ से लटकी मिली। परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए परिजनों का कहना है कि सतीश का व्यवहार हाल के दिनों में काफी बदल गया था और मानसिक दबाव में रहने लगा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। सतीश की पत्नी का यह भी कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार उसे सुधारने की कोशिश की थी, लेकिन वह नशे के प्रभाव में था।
पुलिस अब मामले की बारीकी से जांच कर रही है और पूछताछ कर रही है कि कहीं हत्या तो नहीं की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है