मृतक की बाइक भी बरामद, नहीं हुई पहचान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोड़ा में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गुरुवार सुबह लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
मृतक की हत्या तेज धार हथियार से गर्दन में कई बार वार कर की गई है. शव के पास से एक काले रंग की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, शराब की बोतल, सिगरेट आदि पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.