फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर समाहरणालय में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने उपायुक्त के समक्ष चिकित्सा सहायता हेतु आर्थिक सहयोग, स्कूल में नामांकन, गांव में शराबबंदी की मांग, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, सड़क पर अतिक्रमण, मइयां सम्मान योजना का लाभ, विस्थापितों से जुड़ी समस्याएं, सड़क निर्माण, भूमि विवाद तथा अन्य व्यक्तिगत और सामाजिक मामलों से संबंधित समस्याएं रखीं.
उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर सभी मामलों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन समस्याओं के समाधान में अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन मामलों में भौतिक सत्यापन की आवश्यकता है, वहां यथाशीघ्र स्थल निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.