- धंधेबाजों के साथ स्थानीय प्रशासन और कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बेरमो कोयलांचल के कथारा क्षेत्र में अवैध कोयला व्यापार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिसे अब “काले हीरे” के नाम से जाना जाता है. सीसीएल के जारंगडीह परियोजना के समीप स्थित पानी टंकी के पास अवैध कोयला भंडारण का काम धड़ल्ले से जारी है. यहां रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर कोयला बाहर की मंडियों में भेजा जा रहा है. पहले यह व्यापार सुदूर इलाकों में जंगलों में स्थित अवैध डिपो में किया जाता था, लेकिन अब यह काम सीधे परियोजना क्षेत्र के नजदीक किया जा रहा है, जिससे इसके विस्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आतंकवाद पर देश एकजुट, अमेरिकी दवाब में झूकना सरकार की कूटनीतिक हार : महेंद्र पांडेय
सूत्रों का दावा – धंधे में परियोजना कर्मचारियों और पुलिस की भी भूमिका
सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध कारोबार में स्थानीय पुलिस, परियोजना क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी और आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों की सहमति भी शामिल हो सकती है. यह गंभीर आरोप हैं, जिन्हें प्रशासन को जांचकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह अवैध कोयला व्यापार क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है, और इसकी अनदेखी करना मुश्किल हो रहा है.