जमशेदपुर।
बिष्टुपुर, सीएच एरिया स्तिथ *I D Saloon* में *Kerastase Hair Care* उत्पाद की शुरूआत की जाएगी. *Kerastase* अभी तक भारत के बड़े शहरों में ही उपलब्ध है. झारखंड के जमशेदपुर के *ID Saloon* से इसकी शुरुआत राज्य में और शहर में हो रही है. इसके उत्पाद औऱ सर्विस दोनों उपलब्ध रहेगी, जिसकी विधिवत शुरुआत *ID Saloon* के संचालक सह प्रतिष्ठित हेयर स्टाइलिस्ट, जिन्होंने सिर्फ भारत की नहीं, बाकी देशों में भी अपनी हेयर स्टाइलिस्ट की अलग पहचान बनाने वाले *दिलीप चौधरी*,*लॉरियल* के एम डी, *Kerastase* की टीम एवं शहर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोग करेंगे.