• मधवाड़ीह पंचायत के बरियारपुर में घटिया सामग्री और काम की गुणवत्ता पर उठे सवाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड के मधवाड़ीह पंचायत के बरियारपुर में विधायक मद से बन रही पीसीसी रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप स्थानीय मुखिया सिद्दीकी अंसारी ने लगाया है. मुखिया का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत घटिया किस्म की ईंट, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रोड का निर्माण निर्धारित चार इंच की ढलाई के बजाय केवल दो इंच से पौने दो इंच तक किया जा रहा है, जो योजना के प्राक्कलन राशि के अनुरूप नहीं है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : समाजिक दायित्व निभाते हुए यशकावा इंडिया ने महाविद्यालय को दी खेल और पठन-पाठन सामग्री

मुखिया ने कहा कि विधायक मद से आने वाली योजनाओं में बंदरबांट हो रही है और विभागीय उदासीनता के कारण इन योजनाओं की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि योजना का कार्य केवल खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. इस मामले में मुखिया ने एनआरपी के जेई को मौखिक रूप से सूचना दी है और उन्होंने कार्यपालक अभियंता के नाम पत्राचार करने की योजना बनाई है ताकि विभाग को इस बारे में ठोस कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया जा सके.

इसे भी पढ़ें Giridih : डुमरी में राजनीतिक दलों के साथ बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण पर हुई चर्चा

एनआरपी के जेई शुभम कुमार ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मुखिया से टेलीफोनिक बातचीत के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर काम में हुई त्रुटियों को ठीक करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुधार कार्य जल्द पूरा किया जाएगा और योजना की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा. हालांकि, इस मुद्दे पर मुखिया की जांच की मांग जारी है ताकि विभागीय लापरवाही की समीक्षा की जा सके और भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं न आएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version