- पुलिस की नाकामी पर उठ रहे सवाल, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शहर में उचक्कों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. हाल ही में 26 फरवरी को साकची थाना क्षेत्र के बंगाल क्लब के पास उचक्कों ने देवाशीष चक्रवर्ती की कार का शीशा तोड़कर बैग से करीब 35 हजार रुपये, मोबाइल, लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए. देवाशीष चक्रवर्ती ने इस घटना की प्राथमिकी साकची थाना में दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसके अलावा, 19 फरवरी को साकची थाना क्षेत्र के आम बागान के पास खड़ी कार से अज्ञात चोरों ने लैपटॉप, नकदी और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए, जिसके बाद पारडीह आशियाना निवासी विकास कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लखनऊ में जमशेदपुर के लाल प्रशांत ने सिल्वर मेडल जीत कर झारखंड का परचम लहराया
उचक्कों की बढ़ती गतिविधियां चिंता का कारण
15 फरवरी को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में कुमुद रंजन की कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने 50 हजार रुपये नकद और सोने की चेन चोरी कर ली. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद था, फिर भी पुलिस आरोपितों को पकड़ने में नाकाम रही. इसी तरह की कई घटनाएं जनवरी महीने में बिष्टुपुर में घटित हुईं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. इन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की नाकामी पर सवाल उठ रहे हैं.