• अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में तिरंगा लहराकर भारतीय सेना की वीरता को किया सलाम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में 27 अप्रैल को पहलगाम में हुई नृशंस हत्या के मामले में जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के पाक अधिकृत कश्मीरी और पाकिस्तान स्थित नौ ट्रैनिंग केंद्रों को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने ध्वस्त कर दिया. इस वीरता का सम्मान करते हुए औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के वकीलों ने न्यायालय परिसर में तिरंगा लहराया और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “जय हिंद”, “जय हिंद सेना” के नारे लगाए. अधिवक्ताओं ने भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को सलाम किया और कहा कि भारतीय सेना ने अपने कार्यों से यह साबित कर दिया है कि सेना के रहते देश की सुरक्षा और संप्रभुता से बढ़कर कुछ नहीं है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक: देश की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक

भारतीय सेना की वीरता पर अधिवक्ताओं ने नारे लगाकर किया सम्मान”

अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना ने देश की रक्षा के लिए अपने प्रचंड शौर्य का प्रदर्शन किया है और आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा आतंकवाद का सामना किया है और आतंकवाद के संरक्षणदाता पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है. पूर्व लोक अभियोजन पदाधिकारी सुशील कुमार जायसवाल, देवेंद्र सिंह त्रिलोकी नाथ ओझा, रामजीत पांडेय, बबिता जैन, मोहम्मद कासिम, श्रीकांत सिंह, कुलविंदर सिंह सहित अन्य कई अधिवक्ता इस मौके पर उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version