फ़तेह लाइव,डेस्क  

टेल्को कॉलोनी मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष देबाशीष घोष पहलगांव में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है इस हमले में हमारे निर्दोष नागरिकों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया था कांग्रेस पार्टी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति में विश्वास रखती है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेम्को मैदान में गलत काम का बस्तीवासियों ने किया विरोध, काम रुकवाया

हम भारतीय सेना के साहसी और निर्णायक कदम — पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक — की सराहना करते हैं। यह कार्रवाई न केवल देश के आत्म-सम्मान की रक्षा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत अब आतंक के खिलाफ मूकदर्शक नहीं रहेगा। सेना ने जो शौर्य और संयम दिखाया है, उस पर पूरे देश को गर्व है।

हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में कांग्रेस पार्टी सदैव देश की सेना और सरकार के साथ खड़ी रही है, चाहे वो किसी भी दल की सरकार क्यों न हो। हमारी राजनीति का मूल उद्देश्य राष्ट्रहित और नागरिकों की सुरक्षा है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version