फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना में थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने थाना परिसर में झंडॉतोलन किया. इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा देशवासियों, झारखंड राज्य के निवासियों और जमशेदपुर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी गई. इस अवसर पर उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि नशा आदि को छोड़कर अपराधिक जीवन को त्याग कर मुख्य धारा में आएं और देश समाज की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

देश की आजादी के इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शरीक हुए. जिसमें झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमिटी के महासचिव सरदार बलजीत सिंह, मतलूब अनवर खान, रियाज़ खान, जसवंत अग्रवाल, जैन ठाकुर, महबूब अहमद, सुखदेव सिंह भाटिया, चरणजीत सिंह, गुरजीत सिंह भाटिया, आनंद मिश्रा आदि सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम में कुछ विद्यालय के टीचर्स और बच्चों का समूह भी शामिल हुआ. कार्यक्रम के अंत में आए हुए तमाम लोगों के प्रति समिति के चेयरमैन अवतार सिंह भाटिया ने आभार प्रकट किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version