- जनता दरबार में जनता की समस्याओं का हुआ समाधान, लाभुकों को मिला गृह प्रवेश
- सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभुकों को किए गए प्रमाण पत्र वितरित
फतेह लाइव रिपोर्टर
बोकारो में उपायुक्त जाघव विजया राव ने एक बड़ी पहल के तहत जनता दरबार आयोजित किया, जहां उन्होंने आमजनों की समस्याओं पर लंबी सुनवाई की. इस दौरान 10 अबुआ आवास के लाभुकों को सांकेतिक रूप से शुभ कलश और नारियल देकर गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने आन स्पॉट कई मामलों को स्वीकृति दी और नई लाभुकों को आवास की स्वीकृति भी प्रदान की. इससे लाभुकों के चेहरे पर खुशी झलकी और उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने नए घर में प्रवेश किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना लेक में सोमवार को डूबे दो दोस्तों में एक प्रतीक का शव गोताखोरों ने निकाला, परिवार में पसरा मातम
अबुआ आवास योजना के लाभुकों का हुआ गृह प्रवेश
जनता दरबार में उपायुक्त ने तेनुघाट प्रखंड परिसर स्थित पंडाल में आम जनता की समस्याओं को सुना. उन्होंने भूमि, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, पीएम आवास, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जैसी समस्याओं पर सुनवाई की और उन्हें संबंधित जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को अग्रसारित किया. इसके साथ ही कई आवेदन पत्रों को स्वीकृति दी गई, जिससे नागरिकों को राहत मिली और उन्हें उनके अधिकार मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Potka: सांप के काटने से युवक की मौत
जनता दरबार में विभिन्न मुद्दों पर हुई सुनवाई
उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने मौके पर सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. यहां पर सभी विभागों के कर्मियों से आवेदनों की जानकारी ली गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने स्टॉल पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि आवेदनों में लाभुकों के मोबाइल नंबर अंकित किए जाएं ताकि समस्याओं का समाधान होने पर लाभुकों को सूचना दी जा सके. इस निरीक्षण में पाया गया कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से लिखी जा रही थी, जिससे शिकायतों का समाधान प्रभावी तरीके से किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना लेक में डूबे चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र नितिन का भी शव गोताखोरों ने निकाला
विभिन्न विभागों के स्टॉलों का किया निरीक्षण
जनता दरबार में उपायुक्त ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जैसे कि अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही, पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल, साइकिल वितरण और अन्य योजनाओं के परिसंपत्ति पत्र लाभुकों में वितरित किए गए. इस अवसर पर कई अधिकारियों ने लाभुकों को प्रमाण पत्र भी सौंपे, जो विशेष राजस्व शिविर में प्राप्त किए गए थे.