राजयपाल और मुख्यमंत्री स्वागत में पहुंचे, एयरपोर्ट में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का रविवार को राजधानी रांची आगमन हुआ. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भव्य व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वयं उपस्थित होकर राष्ट्रपति का गर्मजोशी से अभिवादन किया. एयरपोर्ट परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस खास मौके पर राष्ट्रपति को झारखंड की समृद्ध संस्कृति और आदिवासी विरासत का प्रतीक एक स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) सप्रेम भेंट किया. वहीं राज्यपाल ने पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के उच्चाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस बल के साथ-साथ विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं. राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शहर के कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव भी किया गया है. अपने तीन दिवसीय झारखंड प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

वे राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनजातीय समाज से जुड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी. इसके अलावा उनके द्वारा कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए जाने की भी संभावना है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version