चरमरा गई है कानून व्यवस्था- विकास सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के मानगो डिमना मेन रोड़ स्थित चावल बाजार के प्रवेश पथ पर स्थित विकास गुप्ता की राशन के दुकान की बीती रात इलाके में सक्रिय चोरने ताला और कुंडी काटकर नगद रुपया एवं घरेलू उपयोगी सामान लेकर फरार हो गए. विकास गुप्ता सुबह अपनी दुकान खोलने आए तो वह देखकर दंग हो गए. दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला और कुंडी कटर के द्वारा काटा हुआ था. दुकान के भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था एवं गल्ला में रखा हुआ पैसा गायब था.

चोरों का शिकार हुए विकास गुप्ता ने मामले की जानकारी भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दी. सूचना मिलते ही मानगो बाजार विकास गुप्ता की दुकान जाकर यथा स्थिति से अवगत हुए. विकास सिंह को गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह रात के समय अपने दुकान में अच्छी तरह से ताला लगाकर सारा सामान भीतर रखकर अपने घर चले जाते हैं. महाजन को देने के लिए दुकान के ही गल्ले में उन्होंने लगभग बीस हजार रुपए रखे हुए थे. सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा की दुकान के मुख्य द्वार का ताला काटा गया है.

साथ ही भीतर का सामान पूरा बिखरा हुआ है. गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ पूरा रुपया लेकर भाग गए हैं. इसके साथ ही घरेलू उपयोगी सामान जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपए होगी. वह भी  लेकर भाग गए हैं. मौके में पहुंचे विकास सिंह ने इसकी जानकारी संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को देते हुए बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है. अवैध नशे का कारोबार दिन पर दिन अपना पर पसारते जा रहे हैं, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version