फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह के सिहोडीह के चौधरी मोहल्ला स्तुति बैंक्वेट हॉल में दिल्ली इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय चरण संध्या में कथा वाचक मुकुंद दास ने अपने प्रवचन में श्रीमद भागवत कथा में श्री कृष्ण के भक्तिरस की कथा के संबंध में कहा कि राधा रानी भागवत के भक्ति के नशे में मग्न रहती हैं. आज श्रीमद भागवत कथा आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे और कथा को भक्ति भाव से सुना और भक्ति रस में डूबे. इस मौके पर मरांडी ने बताया कि मन को संपूर्ण शांति मिलती है. इस तरह के भक्ति से भरपूर कथा का आयोजन होते रहे. कथा के आयोजन से भक्तों में अच्छे संस्कार, सुविचार का संचार होता है, जिससे अच्छे सामाजिक वातावरण का निर्माण होता है.

यह भी पढ़े : ICSE ISC result : ICSE और ISC परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

संयोजक अजय बगड़िया ने कहा कि इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. सभी भक्तजन आए और कथा का आनंद लें. भाजपा नेता सह जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुनुकांत ने कहा कि केवल कथा के श्रवण मात्र से सारे दुखों का नाश होता है. भक्त जन कथा का श्रवण करें तथा भक्ति भाव से भजन कीर्तन भरपूर लुफ्त उठाए. संगीता बगड़िया, सोनल बगड़िया, वरुण कुमार मिश्रा, अनिल तिवारी, अनिल प्रसाद कुशवाहा, चुनुकांत, आलोक कुमार मिश्रा, शशि पाठक, पंकज गुच्छइत, अमित कुमार, वंदना चौरसिया, सोनी कुमारी सहित कई भक्तजनों ने श्रीमद भागवत कथा के भक्तिरस का आनंद लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version