जमशेदपुर।
त्रयंबक महादेव मन्दिर (बड़ा हनुमान मंदिर), मानगो की समिति के द्वारा दिवंगत मुख्य पूजारी बाबा गोरखनाथ तिवारी की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को श्रद्धांजलि सभा रखी गई. मंदिर समिति के अध्यक्ष रामाश्रय सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बाबा गोरखनाथ जी ने विगत 40- 45 वर्षों से मंदिर में हनुमान जी के चरणों में अपनी सेवा दी. पंडित जी बहुत ही विनम्र स्वभाव, मिलनसार, भक्तों से अपनापन रखते थे. उनका जाना मंदिर की बहुत बड़ी क्षति है. समिति उनकी पत्नी को जीवन पर्यन्त महीना गुजारा भत्ता देगी.
दशरथ चौबे, उमेश सिंह, शिव प्रकाश शर्मा ने भी उनके द्वारा मंदिर को दिए योगदान पर प्रकाश डाला. बाबा के श्राद्ध कर्म में भी मंदिर समिति और श्रद्धालुओं द्वारा मदद की जाएगी. उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
शोक सभा में रामाश्रय सिंह, उमेश सिंह, दशरथ चौबे, शिव प्रकाश शर्मा, चंद्र भूषण ओझा, नित्यानंद सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, प्रो. राजीव कुमार, विजय तिवारी, नितिन त्रिवेदी, मुकेश शर्मा, केएन ठाकुर, ललन शर्मा, सुजॉय मुखर्जी, विपिन कुमार, गौतम साहा, उमेश शर्मा, संजय पांडेय, राजेश विद्यार्थी, सौरव सिंह, अंशु शुक्ला, सुशील सिंह, रतन आगीवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.