फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सूरदा ग्राम प्रधान लखन टुडू का घर 21 मार्च की रात आंधी तूफान और ओला की मार से ध्वस्त हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरंत तिरपाल की व्यवस्था की. साथ ही, अंचल अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया, ताकि ग्राम प्रधान को शीघ्र मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक मुआवजा राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगा.
झामुमो की मदद से लखन टुडू को मिली राहत, पार्टी ने दिखाया समर्थन
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता धानौ मुर्मू, लेविन सबेर, विराम मुर्मू, साहिब हेंब्रम, अमन मुर्मू और सूरदा पंचायत सचिव कमलकांत भट्टाचार्य तथा वरिष्ठ नेता सोमाय टुडू उपस्थित थे. लखन टुडू ने पार्टी द्वारा दिए गए समर्थन और सहयोग के लिए आभार जताया और धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि उनके आर्थिक हालात बहुत खराब थे, ऐसे में पार्टी का सहयोग उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ.