फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में बीती रात चोरों ने पांच से छह घरों को निशाना बनाया. इस घटना में चार घरों से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया. शुक्रवार सुबह जब लोगों ने अपने घरों के सामान बिखरे हुए और लॉकर खाली पाए, तब उन्हें चोरी का पता चला. सभी पीड़ित परिवार पड़ोसी हैं. इस घटना में सोनी परवीन के घर से 20 हजार रुपये नकद और जेवरात समेत कुल 70 हजार रुपये की चोरी हुई. जहिर के घर से दो मोबाइल फोन चोरी हुए, जिनकी कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है. गुलाम कादिर के घर से 5 हजार रुपये नकद चोरी हुए, जबकि मजहर के घर से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : विश्व हिंदी दिवस पर नेहरू युवा केंद्र में संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित
लाखों की चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
सोनी परवीन ने बताया कि चोरों ने किचन की खिड़की का रॉड तोड़कर घर में घुसकर लॉकर से 20 हजार रुपये नकद और जेवरात चुरा लिए. घटना के वक्त घर में बच्चे सो रहे थे. चोरी की वारदात के दौरान शाहरुख नामक एक आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. शाहरुख जवाहरनगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है, जबकि उसके दो साथी, बिल्ला और दिलजले, फरार हैं.