मुख्यालय से लेकर थानों में शुरू हो रही नयी परंपरा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां पदस्थापित हुए एसपी मुकेश लुणायत बिल्कुल नये तेवर में नजर आ रहे हैं. मुख्यालय से लेकर थानों में नित नई परंपराओं को लागू करने के निर्देश एसपी द्वारा दिए जा रहे हैं.जमशेदपुर सिटी एसपी के रूप में उन्होंने जो जिम्मेदारी निभाई है वह लौहनगरी में चर्चा का विषय रही है. बस ऐसा ही कुछ नयापन लाने की कोशिश सरायकेला खरसावां में भी नये एसपी मुकेश लुणायत करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के डांगा रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का किया गया आयोजन

सरायकेला-खरसावा जिला पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए जमशेदपुर से

लुणायात ने पहले दिन ही औपचारिक मुलाकात हेतु जिला की बैठक में थानेदारों के पसीने छुड़ा दिए.कागजी कार्रवाई से लेकर पुलिस की नये सिरे से गश्ती और पिपुल फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए उन्होंने तीसरे ही दिन से थानों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है.
एसपी द्वारा अपराध नियंत्रण,काण्डों के उद्भेदन,गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं विधि-व्यवस्था संधारण में पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं जवाबदेही तय की जा रही है.इसी क्रम में कुचाई और खरसावां थाना के बाद आज कांड्रा थाने का निरीक्षण एसपी द्वारा किया गया है.

उन्होने पुलिस की अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए कांड्रा थाना में डेली मीटिंग का संचालन करते हुए बिल्कुल नया टास्क दिया है.
इस पहल के तहत थाना प्रभारी द्वारा सभी थानों में प्रतिदिन बैठक करनी है.इस बैठक में थानेदारों को अपने थाने में पदाधिकारीवार लंबित वारंट/कुर्की/सम्मन के निष्पादन,फिरारियों की गिरफ्तारी,आरोप पत्रित अपराधकर्मियों के भौतिक सत्यापन,थाना में लंबित चरित्र एवं पासपोर्ट सत्यापन,CCTNS प्रविष्टि,कांडों के अनुसंधान एवं निष्पादन,विधि-व्यवस्था हेतु कर्तव्य का विभाजन एवं निर्धारण कर उक्त के निष्पादन पर जवाबदेही तय कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version