फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के समीप जंगल में एक अज्ञात बच्चा मिला है. रात भर जंगल में बारिश की पानी में भींगता रहा, भूखे तड़पता रहा. इस बच्चे के शरीर में कई जगह चोट के निशान है. माथा भी फटा हुआ है. रविवार को सुबह जब महिलाएं शौच के लिए जा रही थी. तब अचानक ये बच्चा घायल अवस्था में महिलाओं को मिला और महिलाओं को देखकर बच्चा रोने लगा. कुछ बोलने में असमर्थ था। महिलाओं ने इसकी जानकारी जोड़ापोखर थाना और JBKSS नेता कार्तिक महतो ओर रामप्रसाद सिंह को दी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : संस्कृति फाऊंडेशन ने शहीद खुदीराम बोस का बलिदान दिवस परसुडीह में मनाया

इसके बाद उनके सहयोग से टाटा हॉस्पिटल जामाडोबा में बच्चे का इलाज कराया गया। चाईल्ड हेल्फ़ लाइन धनबाद को सूचित कर सीडब्लूसी को उसे सौंप दिया गया है। इससे पूर्व बच्चे को स्नान करवा कर नया कपड़ा पहनाया गया व भोजन कराया गया।
बच्चा अपना नाम ठीक से नहीं बता पा रहा है। अंकुश दुबे (पुरुलिया) कटिंग बता रहा है। बताया जाता है कि यह बच्चा रातभर बारिश में जंगल में ही था और वह एक पेड़ के नीचे था.

आशंका जताया जा रहा है कि बच्चे का अपरहण हुआ है या किसी ने उसके साथ बेहरमी से मारपीट किया है। स्थानीय लोगों ने इसके मदद करने के लिए कार्तिक महतो और रामप्रसाद सिंह को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा और कहा अभी इंसानियत जिंदाबाद है।
सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया मैं बाहर हूँ लेकिन सूचना मिलते ही सीडब्लूसी को अलर्ट किया। रविवार होने के बावजूद आज सीडब्लूसी सदस्यों ने ऑफिस खोला तथा जोड़ापोखर व भौरा पुलिस द्वारा प्रस्तुत करने के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए SNMMCH में दाखिल कराया गया है। डॉ प्रेम कुमार, डॉ मीरा सिन्हा, ममता अरोड़ा के आदेश पर तथा पीएलवी चंदन कुमार, चाइल्ड लाइन की सिम्पी गुप्ता, विशेष दत्तक ग्रहण के नीरज दे के सहयोग से अस्पताल में दाखिल कराया गया। ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी ने विशेष दत्तक ग्रहण और चाइल्ड लाइन को अलर्ट किया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version