फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गोलमुरी पुलिस ने दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना गुरुवार की है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. आज पुलिस आरोपी को जेल भेजेगी. जानकारी के अनुसार नामदा बस्ती निवासी विजय कृष्ण पनिग्रही एवं उसकी पत्नी रिंकू देवी और उसकी एक नाबालिक बेटी के साथ उक्त मकान में रहता है. पीड़िता विजय कृष्णा की बेटी की सहेली है. वहीं आरोपी दयानंद पाठक पीड़िता की सहेली का मामा है. पीड़िता के साथ दयानंद ने दुष्कर्म किया था. घटना का साक्ष्य मिटाने के लिए विजय और उसकी पत्नी ने पीड़िता का उपचार कर उस के घर भेज दिया था.
घर पर बच्ची ने सूचना दी जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.