फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से पिकअप वैन की चोरी मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर छापेमारी दल के साथ मिलकर चोरी की गयी पिकअप वैन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में बिष्टुपुर के धतकीडीह स्थित रेडिया मैदान का शेख रमजान, एमजीएम थाना क्षेत्र के शिवमंदिर के समीप का रहने वाला नन्दन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक और जुगसलाई का नगर महतो पाडा रोड का रहने वाला अब्दुल रहीम शामिल है.
कांड का उदभेदन करते हुए सीसीआर डीपी मनोज ठाकुर ने बताया कि 31 की रात बिष्टुपुर के धतकीडीह स्थित सुलेमान टाल ए ब्लॉक से वादी ने पिकअप वैन संख्या जेएच 05 बीक्यू 3749 की तीन चोरों के द्वारा चोरी करने का आरोप लगाया था. कांड का उद्भेदन के लिए बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो उसमें धतकीडीह रेडिया मैदान के रहने वाले शेख रमजान को दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ स्कूटी पर आते देखा गया और उन दोनों ने ही गाड़ी को उक्त स्थान से चोरी करके ले जाते देखा. शेख रमजान को उसे घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर दो अन्य लोगों में नन्दन और अब्दुल को चोरी की गाड़ी के साथ डिमना रोड से रंगेहाथों पकड़ा गया. वहीं शेख ने बताया कि ये तीनों गाड़ी चोरी कर बंगाल में गाड़ी को बेच देते है और जितना पैसा का फायदा होता है उसे आपस में बाट लेते है. फिल्हाल तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया है.