फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हत्या की साजिश रचते 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक कट्टा एक पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई हैं. गिरफ्तार युवकों में इरफान बच्चा, सैफ व एक अन्य युवक शामिल हैं.

पुलिस की छापेमारी के दौरान दो युवक फरार हो गए, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि कदमा के शास्त्रीनगर में गोरा गिरोह के सदस्यों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए गिरोह के सदस्यों ने हथियार भी जमा कर रखा है.

इसकी सूचना के बाद कदमा शास्त्रीनगर नदी किनारे पुलिस की टीम ने दबिश दी इस दौरान तीनों पकड़े गए. पिछले दिनों कदमा के ही बीएमसी मैदान में आयोजित एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद ही गैंगस्टर सलमान के घर पर गोलियां चली थीं. इस मामले में लाल बाबू सहित अन्य युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसी गिरोह के अन्य सदस्य

फरार चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, बदमाश सलमान गिरोह के ही किसी सदस्य को निशाने पर लेने की तैयारी में थे, जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. सूत्रों के अनुसार गोरा के खिलाफ कदमा सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version