फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अंसारनगर डैमडुबी निवासी अरबाज अंसारी, हांसाडुंगरी निवासी शेख समीर उर्फ शेख सदाब और अफाक शामिल है। पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया है। कपाली ओपी प्रभारी सोनु कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंसार नगर निवासी अरबाज अंसारी अपने घर पर अवैध हथियार रखे हुए है।

पुलिस ने जब उसकी घर की तलाशी ली तो उसके पास से हथियार बरामद किया गया। इसके साथ ही उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया। अरबाज जमीन कोराबारी है और बीते एक साल से अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखे हुए था। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version