फतेह लाइव, रिपोर्टर.


प्रिंस कुमार सिंह (94 परसेंटाइल) और रौनक प्रजापति (82.2 परसेंटाइल) ने जेईई मेंस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर सरकारी स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है. इस स्कूल में CBSE बोर्ड के तहत अंग्रेजी माध्यम से गुणवतापूर्ण एवं निःशुल्क पढ़ाई होती है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. जहां कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है. सफल छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय प्राचार्या रंजीता गांधी एवं विषय शिक्षकों को दिया है. श्रीमती गांधी ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया है.