फतेह लाइव रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड के रौनक कुमार मिश्रा एवं मोहम्मद जुबेर अहमद तथा गिरिडीह प्रखंड के प्रिंस कुमार पांडे ने अपनी प्रतिभा और समर्पण से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. तीनों युवा 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता देंगे. तीनों युवाओं की इस सफलता पर गिरिडीह के जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

इसे भी पढ़ें : New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का चुनाव आयोग ने किया ऐलान

गौरतलब है कि रौनक कुमार मिश्रा ने जिला खेल कार्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र, गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके उपरांत उन्होंने प्रमंडलीय और राज्य स्तर पर भी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने क्रमशः उपविजेता और द्वितीय स्थान हासिल किया. अब वे झारखंड से चयनित 60 युवाओं की दल के साथ राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में भाग लेने जा रहे हैं, जो 12 जनवरी 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा.

इसे भी पढ़ें : Patna : बिहार में सुबह-सुबह 7.01 तीव्रता की भूकंप के झटके से सहमे लोग

मोहम्मद जुबेर अहमद और प्रिंस कुमार पांडे ने भी अपनी अद्वितीय प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है. दोनों ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उनकी इस सफलता ने उन्हें झारखंड की टीम के साथ राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है. गिरिडीह जिले के इन तीनों युवाओं की राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी ने जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version