फतेह लाइव, डेस्क .

हमारे शारीर में आजकल उम्र से पहले ही कई तरह की बीमारियाँ हो रही है. हमारी खराब जीवनशैली तमाम गंभीर बीमारियों को जन्म दे रही है. थाइराइड ऐसी ही बीमारियों में से एक है. जी हां, थायराइड हमारी गर्दन के सामने एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है, जो शरीर में हार्मोन बनाने का कार्य करता है.

यह भी पढ़े : POTKA : झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देश अनुसार झामुमों पोटका एवं जुड़ी पंचायत कमेटी की बुथ स्तरीय समीक्षा बैठक सुधीर सोरेन की अध्यक्षता में किया गया

जब शरीर में थायराइड हार्मोन असंतुलित होता है तब यह समस्या शुरू हो जाती है. इस हार्मोन का लेवल बढ़ने पर शरीर के कई हिस्सों में दर्द होता है, जोकि शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. यदि आप में इस तरह की दिक्कत है तो फौरन डॉक्टर से मिलें और उपचार लें. वरना ये परेशानी बढ़ सकती है. हम अपनी आर्टिकल के मध्यम से इसकी लक्षण को पहचानने में मदद कर कसते है.

शरीर के इन अंगों का दर्द थायराइड बढ़ने के संकेत

जोड़ों में दर्द :  थायराइड बढ़ने पर जोड़ों में भी दर्द शुरू हो जाता है. बता दें कि, सबस्यूट थायरॉयडिटिस की स्थिति में मरीजों का दर्द धीरे-धीरे जोड़ों तक पहुंचता है.

गर्दन में सूजन : और दर्द: हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्दन में दर्द होना थायराइड का सबसे पहला लक्षण है. इस तरह की दिक्कत यह गर्दन के एरिया को सबसे अधिक प्रभावित करती है. इससे न सिर्फ गर्दन में दर्द होता है, बल्कि गले में सूजन भी हो सकती है.

जबड़े और कान में दर्द : थायराइड बढ़ने पर इसका दर्द गर्दन के साथ-साथ जबड़ों और कानों तक पहुंचता है. इस स्थिति में दर्द काफी असाहनीय हो जाता है.

पैरों में दर्द  : थायराइड हार्मोन का लेवल बढ़ने से पैरों और तलवों में भी दर्द महसूस हो सकता है. यह दर्द लंबे समय तक चलने या खड़े होने में ज्यादा होता है.

मांसपेशियों में दर्द : शरीर में जब थायराइड बढ़ता है तो सूजन तो आती ही है. साथ ही मांसपेशियों में दर्द भी हो सकता है. अनदेखी करने पर यह दर्द धीरे-धीरे असाहनीय होने लगता है.

 

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version