फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा स्टील लिमिटेड टिनप्लेट डिवीजन के सीआरएम (इलेक्ट्रिकल विभाग ) से एरिया मैनेजर देवेंदु चक्रवर्ती एवं एनओपीआर ग्रेड से विनय कुमार साहू के अवकाश ग्रहण करने के उपरांत विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर को कई विभागीय प्रमुखों ने संबोधित किया.
टाटा समूह में काम करने के दौरान जो सकारात्मक ऊर्जा का निर्वाहन कर्मचारियों में एवं उनके परिवार के प्रति जो टाटा समूह के द्वारा किया जाता है, वह किसी भी और कंपनी के द्वारा नहीं किया जाता है. हमें गर्व है कि हम टाटा स्टील में काम करके अवकाश प्राप्त कर रहे हैं. इस अवसर को संबोधित करते हुए उन्हें फूल माला एवं कई उपहार देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विभागीय प्रमुख सुशील कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में रंजय कुमार, मनीष कुमार, नरेश कुमार , रोहन कुमार झा, अँसुमन आनंद, मिस श्वेता, सुमन कुमार, मानस महंती , मनोरंजन श्रीवास्तव, एम कृष्णा, पलाश राय , एम के राजेश, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, शौबिक चक्रवर्ती , बी सेन गुप्ता, एस ए निजामी, भूपेंद्र चंद्र, कैलाश चंद, एस शंकर राजू, टी के बोस, गोपाल घोषाल, बलदेव सिंह , अमरजीत सिंह जगदीश साहू, अर्जुन कुम्भार, एस पी सिंह , इसरार अहमद, एस सी दास, बाबुल राय, कमलजीत सिंह, के एम सिंह, उमेश नाग, अरुण डे, पी के स्वाइन, दीपक झा, विमल प्रधान, एस सिनू राव,राजीव शर्मा ,के मसीह, शाहिद अली, दीपक कुमार महतो, सरबजीत सिंह अभिषेक खान, अखिलेश कुमार झा ,रोहित कुमार योगेश कुमार, अमित मुर्मू ,अब्दुल साकिब, प्रसनजीत दास, मोहम्मद आसिफ, इंद्रजीत उपाध्याय उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल एवं धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत सिंह ने किया.