Jamshedpur.
टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती गुरुद्वार में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है. मंगलवार को प्रधान पद के प्रबल उम्मीदवार गुरदयाल सिंह मानावाल का झूला मैदान में चुनावी कार्यालय का उदघाटन हुआ. उनका चुनाव चिन्ह तराजू छाप है. चुनावी कार्यालय का उदघाटन गुरु घर के ग्रंथी बाबा निर्मल सिंह ने अरदास कर के किया. चुनावी कार्यालय के उदघाटन में सिख समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया. मंच में बैठे सभी वक्ताओं ने गुरुदयाल के बारे अपने विचार रखे और कहा कि समाज में पहली बार ऐसा ईमानदार, साफ स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार गुरदयाल सिंह मानावल आए हैं. इनकी छवि समाज में जरा अलग हट के है, इसलिए हमें ऐसे उम्मीदवार को जिताना चाहिए. ये बातें समाज के सक्रिय गुरदीप सिंह ने कही. जगीरा सिंह ने भी समाज को आगे लाने के लिए ऐसे व्यक्तित्व को आगे लाने की जरूरत बताया.
चुनावी घोषणा पत्र का किया विमोचन
कार्यालय उदघाटन के साथ ही 10 बिंदुओ का चुनावी घोषणा पत्र का विमोचन भी किया गया. जिसमें कमिटी द्वारा संचालित खालसा स्कूल को सरकार द्वारा मान्यता दिलाने,गुरु घर के ग्रंथी और सेवादार का ड्रेस कोड और उनके वेतन में वृद्धि करने, गुरु घर से लोगों को जोड़ने के लिए शहर से बाहर कीर्तनी जत्था मंगाने, जो अपने कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल करेंगे. स्कूल में पढ़ रहे वैसे बच्चे जिनके पिता का स्वर्गवास हो गया उनकी फीस माफ करने, गुरु घर में लंगर हाल के लिए आटा गूथने और रोटी बनाने वाली मशीन स्थापित करने, महीने में दो बार हेल्थ व नेत्र जांच शिविर लगाने, गुरुद्वारा हाल में बच्चों को सप्ताह में रविवार के दिन कीर्तन , तबला, हरमुनियम की क्लास मुफ्त में कराने, समाज के अति गरीब बच्चे बच्चियों की कमिटी द्वारा सामूहिक विवाह कराने, हेमकुंड इंग्लिश स्कूल में गरीब बच्चो की फीस में संभावित छूट देने प्रमुख एजेंडे हैं. उदघाटन अवसर में करीब ढाई सौ की संख्या में लोग उपस्थित थे.
ये थे प्रमुख रूप से शामिल
गुरदीप सिंह, इंदरपाल सिंह, सोहन सिंह, जगीरा सिंह, दलबीर सिंह फौजी, मंजीत सिंह गिल, कुलदीप सिंह, कमलजीत सिंह, अमरजीत सिंह शानेवाल,गुरदीप सिंह नानक नगर, दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह चीमा,अनिल कुमार, हरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह तारसिक्का, चरण सिंह, सुरेंद्र सिंह, सेवक सिंह शामिल थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रताप सिंह ने दिया.