फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पश्चिम बंगाल में हुई भयावह रेल दुर्घटना पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और जमशेदपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि दार्जिलिंग में हुई रेल दुर्घटना से आहत हूं। यह घटना अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। इस घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं उन परिवार वालों के साथ है एवं जो घायल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती हैं. मैं ईश्वर से उन सभी के जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर से यह कामना भी करता हूं कि कभी दोबारा ऐसी घटना घटित न हो. ऐसी घटना से मन, हृदय और मस्तिष्क को गहरी चोट लगती है. उन्होंने रेल मंत्रालय द्वारा किए गए फौरी राहत कार्य पर संतोष व्यक्त किया.