फतेह लाइव रिपोर्टर

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में स्थित ‘प्रयास-महिला सशक्तिकरण की ओर एक पहल’ प्रशिक्षण केंद्र के 12वें बैच के प्रशिक्षुओं को सोमवार को मल्टीमीडिया हॉल में सम्मानित किया गया. यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है कि इस प्रशिक्षण केंद्र ने अपने 12वें बैच को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया एवं घाटशिला के कई महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाया है. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता, उप शैक्षणिक प्रभारी संध्या मिश्रा, प्रशिक्षिका प्रतिमा दत्ता एवं प्रयास प्रभारी पी. लीला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मधुर स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया. विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में सभी प्रशिक्षुओं का तहे दिल से स्वागत किया एवं अपने जीवन में सीखे हुए कार्य व हुनर को निरंतर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय के निर्देश पर सैकड़ों कम्बल बांटे

प्रयास से प्रशिक्षित चंपा नारायण देव एवं राखी भकत ने अपने अनुभवों को साझा किया. उपरांत सभी गणमान्य जनों द्वारा 12वें बैच के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा साथ-साथ 13वें बैच के सभी प्रशिक्षुओं से परिचय कराते हुए हार्दिक स्वागत हुआ. विद्यालय की इस पहल का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाना तथा उन्हें समाज में सम्मान दिलाना है. कार्यक्रम के अंत में पी. लीला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मंच संचालन परमजीत कौर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलिमा सरकार एवं सोमनाथ दे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version