- महुआडांड़ माले कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, माले नेताओं ने उठाए कई सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के महुआडांड़ माले कार्यालय में जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोषों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर माले समर्थकों और प्रखंड कमिटी के साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पहलगांव हमला, पुलवामा हमले की तरह है और आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला निर्दोषों पर था. उन्होंने प्रधानमंत्री से जम्मू कश्मीर में घटनास्थल पर जाने की अपील की, जैसे पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री ने विदेश दौरा रद्द किया था.
इसे भी पढ़ें : Giridih : “ज्योति ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर योजना” के तहत बैरिया पंचायत को चयनित किया गया, पंचायत प्रभारी सतेंद्र सिंह नियुक्त
माले नेताओं ने भाजपा नेताओं से सवाल किया, क्यों नहीं रखा गया श्रद्धांजलि सभा?
राजेश सिन्हा ने आगे कहा कि भाजपा नेता कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे सैनिकों को आतंकवादी की बहन कहने के बाद गिरफ्तार किए जाने चाहिए. इस दौरान जिला कमिटी के कन्हाई पांडेय ने कहा कि भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है, लेकिन पहलगांव में शहीद हुए निर्दोषों के लिए श्रद्धांजलि सभा क्यों नहीं आयोजित की गई? माले के नेताओं ने भाजपा के दोहरे चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव से पहले हमले कर राजनीतिक फायदा उठाने के प्रयास किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ‘सिंदूर यात्रा’ में हजारों महिलाओं ने नारी सम्मान और सैनिकों के पराक्रम का किया जयघोष, देखें – Video
चुनावी रैली में हमलों के मुद्दे को उठाकर लाभ लेने का आरोप
श्रद्धांजलि सभा में माले और असंगठित मजदूर मोर्चा के किशोर राय, पवन यादव, लखन कौल, मसूदन कोल, भीम कोल, मोहन कौल, दिनेश्वर कोल, दिलचंद कोल, गुलाब कोल, मदन साहू, बबलू खान, अलाम रजा समेत दर्जनों महिला-महिला कार्यकर्ता मौजूद थे.