पिछले एक सप्ताह में प्राप्त हुए 744 शिकायत, 587 का किया गया निष्पादन

   
--->

जिलेवासी टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर पेयजल सम्बन्धी समस्याओं का समाधान पायें : उपायुक्त

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राज्य सरकार द्वारा पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए झार जल पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिलावासी भी दिए गए फोन नंबर, टोल फ्री नंबर या ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आम नागरिकों द्वारा चापाकल मरम्मती समेत लघु जलापूर्ति योजना, वृहद जलापूर्ति योजना, जल गुणवत्ता व स्वच्छता से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रातः 8 बजे से संध्या 8 बजे तक टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है.

गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिला से अबतक पेयजल संबंधी 744 शिकायत प्राप्त हुए हैं, जिनमें 587 का निष्पादन किया जा चुका है जिनमें चापाकल मरम्मती संबंधित 515 आवेदन, लघु जलापूर्ति योजना से संबंधित 159, वृहद जलापूर्ति से संबंधित 22, पाइपलाइन लिकेज 6, जलापूर्ति संबंधित 28, जल गुणवत्ता से संबंधित 3 तथा शौचालय एवं स्वच्छता से संबंधित 3 व अन्य 10 शिकायत शामिल हैं.

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा जिलेवासियों से पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है, ताकि पेयजल स्रोतों की आवश्यक मरम्मती सुनिश्चित की का सके.

*निम्न प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है-*

*चापाकल सम्बंधित*

साधारण मरम्मती, जल स्तर कमी, जल गुणवत्ता, अन्य समस्याएं.

*लघु जलापूर्ति योजना*

गृह संयोजन, सोलर आधारित, अन्य समस्याएं.

*वृहद जलापूर्ति योजना*

पेयजल आपूर्ति सम्बंधित, गृह संयोजन, मोटर सम्बंधित, अन्य समस्याएं.

*जल गुणवत्ता*

गंदा जल, प्रयोगशाला सम्बंधित, अन्य समस्याएं

*स्वच्छता सम्बंधित*

शौचालय उपयोग एवं मरम्मती, सोख्ता गड्ढा, एम. एच. एम, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, अन्य समस्याएं.

*Tollfree No*

*1800-3456-502*

*94701-76901*

या ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करायें.

*callcentredwsd.jharkhand@gmail.com*

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version