फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में 20 जनवरी को आसनबनी और गोविंदपुर रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा से टाटा जा रही स्टील एक्सप्रेस पर पत्थर बाजी हुई थी, जिसमें दो कोचो के कांच टूट गए थे. इसमें एक महिला यात्री भी घायल होने से बची थी.
इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया था और उसकी घटना के तुरंत बाद छानबीन शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद दो लोगों की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार हुए लोगों में जादूगोड़ा के दुडकू निवासी राहुल भकत और कुलडीहा निवासी सजल नाथ शामिल है.
घाटशिला के रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी जितेंद्र दास ने गोपनीय सूचना के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों लोगों से पूछताछ जारी है.
बता दें कि रेल प्रबंधन इन दिनों आसामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थरों से हमले किए जा रहे हैं. रेल प्रशासन हमले को लेकर काफी परेशान है. हाल ही में वंदे भारत ट्रेन पर भी पात्रा हुआ था, लेकिन दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल यात्रियों को नुकसान पहुंचाने को लेकर धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इस मामले में टाटा पोस्ट के अधिकारी और जवान भी गंभीर है और उनका भी समन्वय आसपास के पोस्ट से बना हुआ है. पता चला है कि ये दोनों आरोपियों ने नशे में बदमाशी की थी.