फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में बीते एक नवंबर को मो. नसीम अख्तर के बंद घर से लगभग 2.80 लाख मूल्य के सोना और चांदी के ज़ेवरों की चोरी के मामले का पुलिस ने गुरुवार शाम को खुलासा किया. पुलिस ने कोवाली थाना में एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल व ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बीते 1 नवंबर को हल्दीपोखर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के कुछ लोग (बाईक  संख्या जेएच05डीपी/2168) से रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा क्षेत्र में घूम रहे हैं. इनके द्वारा पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संविधान दिवस समारोह आयोजित

सूचना पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. पुलिस को चेकिंग करते देख एक युवक बाईक छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़ाए युवक ने अपना नाम अजय मल्लाह निवासी बागबेड़ा पोस्ता नगर बताया. उसने हल्दीपोखर में नसीम अख्तर के घर चोरी की घटना करने को स्वीकार किया. अजय मल्लाह के चोरी का केस दर्ज करते हुए सभी जेवरात को अशोक कुमार जैन जुगसलाई स्टेशन रोड के यहां बिक्री किए ज़ेवर को बरामद कर लिया गया. घटना के आरोपी अजय मल्लाह और चोरी का सामान खरीद बिक्री करने के आरोप में अशोक कुमार जैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में डीएसपी संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, सब इंस्पेक्टर सिदो मुर्मू व पुलिस बल शामिल हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version