Manprit Singh. 

जमशेदपुर।

मानगो के अपराधी अमरनाथ सिंह की दुमका में हुई हत्या में शामिल दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी को जमशेदपुर पुलिस ने साफ किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से 6 जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है. दीपक कुमार चौधरी उलीडीह आस्था स्पेस टाउन का रहने वाला है, जबकि अभिषेक सिंह गाढ़ाबासा बागबेड़ा का रहने वाला है. दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास और लूटपाट के अलावा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दायर है. पुलिस ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी हथियार और गोली के साथ जमशेदपुर से कोलकाता जा रहे है. एमजीएम थाना प्रभारी राजू द्वारा एक छापामारी दल के साथ कोलकाता जाने वाली साई नामक यात्री बस को रोककर जांच पड़ताल की.

इसमें पाया गया कि बस में सवार दो यात्री पुलिस बल को देखकर संदिग्ध अवस्था में हलचल करने लगे. इसके बाद दोनों का नाम और तलाशी ली गयी, जिसके बाद टेका चौधरी के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली जबकि अभिषेक के पास से तीन गोली बरामद किया गया. पकड़ाये व्यक्तियों ने बासुकीनाथ धाम दुमका में अमरनाथ सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार की. इसके बाद अमरनाथ सिंह हत्याकांड का वांछित अभियुक्त होने और अवैझ हथियार रखने के मामले में पुलिस ने उन दोनों को जेल भेज दिया है. उक्त मामले का खुलासा सोमवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version