- भक्ति और उल्लास के साथ शुरू हुआ पवित्र संकीर्तन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के पोड़ा भालकी गांव में सार्वजनिक हरि मंदिर निर्माण समिति के द्वारा दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का बधाईपूर्ण शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गांव के प्रमुख मुकुल मंडल और प्रभात मंडल ने सभी अतिथियों, कीर्तन मंडलियों और भक्तजनों का स्वागत किया. उन्होंने संकीर्तन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह भक्ति का एक अद्वितीय और हृदयस्पर्शी अनुभव है जो आत्मा को शांति और पवित्रता प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बने छठ घाट में व्रतियों ने दिया उगते सूर्यदेव को अर्घ्य
इस पावन अवसर पर सम्माननीय अतिथि और महान साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे ने कहा, “हरिनाम करने का कोई निश्चित समय और उम्र नहीं होती. यह एक सरल और सहज उपाय है जिससे शरीर और मन दोनों पवित्र होते हैं.” इस संकीर्तन में गांव की दो प्रमुख कीर्तन मंडलियों के साथ-साथ पुतलुपुंग कीर्तन सम्प्रदाय, हेसलबिल शिव दुर्गा बालिका कीर्तन सम्प्रदाय, महुलडीहा कीर्तन सम्प्रदाय, डंरु कीर्तन सम्प्रदाय, मझगांव राधा गोविंद कीर्तन सम्प्रदाय और बड़ा भूमरी निताई चैत्यन्य कीर्तन सम्प्रदाय ने भाग लिया.