- बस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू
फतेह लाइव, रिपोर्टर
चतरा जिले के गंधरिया में शनिवार को एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई, जिसमें 24 यात्री घायल हो गए. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को चतरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सुधांशू ट्रेवल्स की यह बस चतरा से कोडरमा के झुमरीतलैया जा रही थी, तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने किया भव्य देवी जागरण का आयोजन
घायलों का इलाज जारी, स्थिति स्थिर बताई जा रही है
हादसे के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उपाधीक्षक डॉ. मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने उनका इलाज शुरू किया. अस्पताल के अनुसार, कुछ घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.