फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर स्थित छठ घाट के पास पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, ये बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार बदमाशों में कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर काली मंदिर रोड के गणेश महतो और सरायकेला के सिहनी गांव का करण तंतुबाई शामिल हैं. करण तंतुबाई फिलहाल कदमा के रामजन्म नगर रोड नंबर 1 में अपने नाना के घर में रह रहा था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई में पिस्टल के साथ बदमाश पकड़ाया, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

पुलिस ने करण के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया. सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है, और वे पहले भी जेल जा चुके हैं. गणेश महतो तो डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. पुलिस ने दोनों बदमाशों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया. इनकी गिरफ्तारी से कदमा इलाके में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version