फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बड़ा पुल के पास स्थित बस स्टैंड के पास सोमवार कि रात एमजीएम अस्पताल की नर्स रितिका केरकेट्टा से दो बदमाशों ने पर्स छीनने का प्रयास किया. नर्स रितिका अपने मानगो के न्यू उलीडीह स्थित अपने घर से पैदल ही एमजीएम अस्पताल ड्यूटी पर जा रही थी. तभी नदी की ओर से दो बदमाश उनके पास पहुंचे और उनका पर्स छीनने का प्रयास किया.
इस बीच नर्स की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को देखकर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए. घटना के बाद नर्स अस्पताल पहुंचीं और पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा पर्स छीनने की कोशिश की गई, लेकिन आसपास के लोगों की मदद के कारण वह सफल नहीं हो पाए. इस घटना से आसपास के लोग सकते में आ गए हैं और इलाके में सुरक्षा की मांग भी बढ़ गई है. फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है.