फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा. इसे लेकर एक दिसंबर से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस बाबत रेलवे जोन से नोटिस आया है. रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. इसका प्रचार प्रसार यात्रियों के बीच किया जा रहा है, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

1. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर – हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/12/2024 एवं 04/12/2024 को रद्द रहेंगी.

2. ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/12/2024 एवं 04/12/2024 को रद्द रहेंगी.

ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 18428 आनंद विहार टर्मिनल – पूरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक

01/12/2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 03 घंटे विलम्ब से आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

1. ट्रेन संख्या 22892 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/12/2024 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – टाटानगर – खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला – राजाबेड़ा – जमुनियाटांड – आद्रा – मेदिनीपुर – खड़गपुर होकर चलेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version